संदेश

बिहार की चौहद्दी बताइए। Write the Boundaries of Bihar

बिहार (Bihar) भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित एक महत्वपूर्ण राज्य है। जनसंख्या (Population) की दृष्टि से बिहार पूरे देश में तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, तथा इसकी राजधानी पटना (Patna) है। अगर बिहार की चौहद्दी की बात की जाए तो, बिहार के पूर्व  में पश्चिम बंगाल (West Bengal) , पश्चिम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) , उत्तर में नेपाल (Nepal) तथा दक्षिण में झारखंड (Jharkhand) स्थित है। 15 नवंबर 2000 ईस्वी को झारखंड को बिहार से अलग कर एक दूसरा राज्य (State) बना दिया गया था। ये भी जरुर पढ़े- भारत की चौहद्दी क्या है?

प्रतिरोधकता किसे कहते हैं? What is Resistivity in Hindi?

प्रतिरोधकता (Resistivity) : किसी पदार्थ द्वारा विद्युत धारा (Electric Current) के प्रवाह के विरोध करने की क्षमता को ही उस पदार्थ का प्रतिरोधकता या विद्युत प्रतिरोधकता (Electrical Resistivity) कहा जाता है। इसका एस आई मात्रक ओम-मीटर होता है। जिस पदार्थ की प्रतिरोधकता कम होती है, वह पदार्थ विद्युत धारा का अच्छा चालन करता है।

अधात्विक खनिज किसे कहते है? Adhatwik Khanij Kise Khahate Hain?

अधात्विक खनिज (Non-metallic Minerals) : उन सभी खनिजों को अधात्विक खनिज कहा जाता है, जिनसे जिनसे अधातु की प्राप्ति होती है। दुसरे शब्दों में, वे सभी खनिज पदार्थ जिनमें धात्विक अंश नहीं पाये जाते हैं,अधात्विक खनिज कहलाते हैं। जिप्सम (Gypsum), कोयला (Coal), पेट्रोलियम (Petroleum), पोटाश (Potash), नाइट्रोजन (Nitrogen) अभ्रक(Abhrak) आदि अधात्विक खनिज के उदाहरण हैं। चुकी इन खनिजों में धात्विक अंश नहीं पाए जाते हैं, इसलिए अधात्विक खनिज विद्युत् (Electricity) और ताप (Temperature) की कुचालक होती है। अधात्विक खनिजों में, धात्विक खनिजों की अपेक्षा अशुद्धियाँ (Impurities) बहुत कम पाई जाती है, इसलिए इसके परिष्करण की आवश्यकता नहीं पड़ती है।