संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधात्विक खनिज किसे कहते है? Adhatwik Khanij Kise Khahate Hain?

अधात्विक खनिज (Non-metallic Minerals) : उन सभी खनिजों को अधात्विक खनिज कहा जाता है, जिनसे जिनसे अधातु की प्राप्ति होती है। दुसरे शब्दों में, वे सभी खनिज पदार्थ जिनमें धात्विक अंश नहीं पाये जाते हैं,अधात्विक खनिज कहलाते हैं। जिप्सम (Gypsum), कोयला (Coal), पेट्रोलियम (Petroleum), पोटाश (Potash), नाइट्रोजन (Nitrogen) अभ्रक(Abhrak) आदि अधात्विक खनिज के उदाहरण हैं। चुकी इन खनिजों में धात्विक अंश नहीं पाए जाते हैं, इसलिए अधात्विक खनिज विद्युत् (Electricity) और ताप (Temperature) की कुचालक होती है। अधात्विक खनिजों में, धात्विक खनिजों की अपेक्षा अशुद्धियाँ (Impurities) बहुत कम पाई जाती है, इसलिए इसके परिष्करण की आवश्यकता नहीं पड़ती है।