बिहार की चौहद्दी बताइए। Write the Boundaries of Bihar
बिहार (Bihar) भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित एक महत्वपूर्ण राज्य है। जनसंख्या (Population) की दृष्टि से बिहार पूरे देश में तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, तथा इसकी राजधानी पटना (Patna) है। अगर बिहार की चौहद्दी की बात की जाए तो, बिहार के पूर्व में पश्चिम बंगाल (West Bengal) , पश्चिम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) , उत्तर में नेपाल (Nepal) तथा दक्षिण में झारखंड (Jharkhand) स्थित है। 15 नवंबर 2000 ईस्वी को झारखंड को बिहार से अलग कर एक दूसरा राज्य (State) बना दिया गया था। ये भी जरुर पढ़े- भारत की चौहद्दी क्या है?